"फलीभूत करें आशा"।
"फलीभूत करें आशा"।
आशा के सहारे हम, बन जाते मजबूत।
विपदा काल टल जाता ,बात करें बलबूत।
बात करें बलबूत, हौंसला बढ़ता जाता।
हार रहे अति दूर, सुगन हर मानव पाता।
कह 'जय' रखे साहस, घेर न पाएं निराशा।
उम्मीद रखकर सभी, फलीभूत करें आशा।
