STORYMIRROR

बबिता प्रजापति

Romance

4  

बबिता प्रजापति

Romance

पहला प्यार खूबसूरत होता है यार

पहला प्यार खूबसूरत होता है यार

1 min
379

हवा में जब जब 

दुपट्टा लहराए 

साथी तुम याद आये।

दर्पण मुझे देखकर

सहज ही मुस्काये

साथी तुम याद आये ।

चूड़ी बिंदिया काजल

क्या लेना इनसे हमें,

यादें तुम्हारी रूप सजाए

साथी तुम याद आये।

बादलों में ढूंढू

बहती हवाओं में ढूंढू

तुम मुझे नज़र न आये

साथी तुम याद आये

साथी तुम याद आये।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance