उजाला भी जीवन मे आने लगेगा
उजाला भी जीवन मे आने लगेगा


कभी जब नभ में
घनघोर घटा छाती है
लाखों बिजलियाँ जब
गगन को चीर जाती हैं,
अंधेरा जब दिल दहलाने लगेगा
उम्मीद रखिये,
उजाला भी जीवन मेआने लगेगा।।
सागर की लहरें जब
सुनामी बन जाती हैं
मंद मंद समीर भी
विकराल तूफान कहलाती है
मंज़र ऐसा जब
दिल दहलाने लगेगा
उम्मीद रखिये
उजाला भी जीवन मे आने लगेगा।।
ठीक ऐसे ही
जब परिस्थिति आपको सताने लगे
जीवन मे संघर्ष,दुख बढ़ाने लगे
धैर्य जब ह्रदय में आने लगेगा
उम्मीद रखिये
उजाला भी जीवन मे आने लगेगा।।