STORYMIRROR

बबिता प्रजापति

Inspirational

4  

बबिता प्रजापति

Inspirational

उजाला भी जीवन मे आने लगेगा

उजाला भी जीवन मे आने लगेगा

1 min
229


कभी जब नभ में

घनघोर घटा छाती है

लाखों बिजलियाँ जब

गगन को चीर जाती हैं,

अंधेरा जब दिल दहलाने लगेगा

उम्मीद रखिये,                        

उजाला भी जीवन मेआने लगेगा।।


सागर की लहरें जब

सुनामी बन जाती हैं

मंद मंद समीर भी

विकराल तूफान कहलाती है

मंज़र ऐसा जब

दिल दहलाने लगेगा

उम्मीद रखिये

उजाला भी जीवन मे आने लगेगा।।


ठीक ऐसे ही

जब परिस्थिति आपको सताने लगे

जीवन मे संघर्ष,दुख बढ़ाने लगे

धैर्य जब ह्रदय में आने लगेगा

उम्मीद रखिये

उजाला भी जीवन मे आने लगेगा।। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational