STORYMIRROR

बबिता प्रजापति

Others

3  

बबिता प्रजापति

Others

पुरुषार्थ

पुरुषार्थ

1 min
117

काम क्रोध लोभ सब

सर्वनाश के मूल,

ये जो फटकें पास तो

बुद्धि हो निर्मूल।

बुद्धि हो निर्मूल जो

कराए कोटि पाप,

व्यर्थ फिर हो जाएगा

जीवन भर का जाप।

हो यदि पुरुषार्थ तो

कर्म कराए शुद्ध,

इनसे जो हो जाते मुक्त

वही कहलाते बुद्ध।

धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष

पुरुषार्थ के रूप,

हृदय से करे जो पालन इनका

वही कहलाये धरा का भूप।



ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ