Kaushik Dave

Romance

2  

Kaushik Dave

Romance

" पहला पहला प्यार "

" पहला पहला प्यार "

1 min
191


एक पहेली तुम भी पूछो,

मेरे शृंगार को भी देखो,


तेरे इंतज़ार में खड़ी,

मटक मटके ऐसे ना देखो,


यह देखकर साजन बोला,

आंखें ही हटती नहीं,

मन भर के देखु तुझे,


बिना शृंगार के भी,

अच्छी दिखती हो,


देख रहा हुं,

तेरा प्यार,

 

क्या लाया मैं तेरे लिए?,

तेरे लिए पायल लाया,

साथ में बनारसी साड़ी लाया,


पहले पहले प्यार का,

तोहफ़ा स्विकार करो रानी!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance