पहला किस😘
पहला किस😘
कैसे बयां करूँ,
उस खूबसूरत एहसास को।
मेरी सांसों में घुलती,
उसकी हर एक सांस को।।
पहली दफा उनके लबों ने,
जब ये गुस्ताखी की थी।
अपने लबों से मेरे लबों को,
छूने की हिमाकत की थी।।
उंगलियों को यू उलझाया,
सांसे भी थमने लगी थी।
दिल की धीमी रफ्तार,
हवा से भी तेज चलने लगी थी।।
खता लबों ने की और,
सजा दिल को मिल गई।
तेरी उस पहली छुअन से,
मै बर्फ के जैसे जम गई।

