STORYMIRROR

Rajit ram Ranjan

Romance

4  

Rajit ram Ranjan

Romance

फेसबुक के फ्रेंडलिस्ट

फेसबुक के फ्रेंडलिस्ट

1 min
225

मैसेंजर पे चैटिंग,

अब वो करती नहीं थी,

मेरे सेल्फी वाले पोस्ट पे,

अब वो लड़ती नहीं थी,

ऑनलाइन तो रहती पर रिप्लाई,

करती नहीं थी,

मेरे बाबू, मेरी शोना,मेरी जानू

ये क्या कर दिया...!

फेसबुक के फ्रेंडलिस्ट से मुझे,

कल उसने डिलीट कर दिया...

हमने भी कहा,जा बेवफ़ा ,तूने ठीक कर दिया...!


रोज़-रोज़ का लड़ना,

अब मुझको भाता नहीं था,

इतने नखरे उठाना अब

मुझको आता नहीं था,

जिस्म से जान अब तो

निकलने लगी थी,

एफ बी की पोस्ट से लाइक अब तो,

घटने लगी थी,

जिंदा मेरे जिस्म को शमशान

कर दिया.

मेरे बाबू, मेरी शोना,मेरी जानू

ये क्या कर दिया...!

फेसबुक के फ्रेंडलिस्ट से मुझे,

कल ज़ब उसने डिलीट कर दिया...

हमने भी कहा,जा बेवफ़ा -3 तूने ठीक कर दिया...!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance