STORYMIRROR

शीला गहलावत सीरत

Romance

3  

शीला गहलावत सीरत

Romance

पैमाइश (रचना) अंकुरित से रिश्ते

पैमाइश (रचना) अंकुरित से रिश्ते

1 min
177

रिश्ते अंकुरित से होते हैं

कुछ जिंदा से भी रहते हैं


मुरझा जाते गलतफहमी में

यूँ बिखर अहंकार में जाते हैं


खुशियों का हर लम्हा तुम भी

आनन्द की घड़ियाँ जी लेते हैं


बिगड़ी बात संवर जाती है

महको, फनकार बहते ये हैं


बस इतनी सी हसरत दिल में

तेरे नाम की माला जपते हैं


पाने की कोशिश बहुत मगर

तू एक लकीर, हाथ नहीं मेरे है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance