STORYMIRROR

शीला गहलावत सीरत

Romance

3  

शीला गहलावत सीरत

Romance

पैमाइश

पैमाइश

1 min
183

तेरी मीठी बातें सुनकर

तारे गिन- गिन बीती रातें


तुझको ही तुझसे से लिया

अपने प्रेम हृदय में बसा लिया


तेरी मीठी बातें सुनकर मैनें.. 

आसमां में तारे, गिन काटीं रातें


मछली प्रेम, जल से करती है

बिछड़ जल से, पल में मरती है


प्रेम की तड़प, प्रेमी ही जाने

बन मोम, प्रेम में जलता जाने


रस्में, कसमें, वादे, प्रेम निभाएं

प्रेम शब्द.,"सीरत" मन झुक जाए!


এই বিষয়বস্তু রেট
প্রবেশ করুন

Similar hindi poem from Romance