आया सावन झूम के
आया सावन झूम के
आया सावन झूम के
गीत खुशी के गाने दो
रोको न आज मुझे
पिया के संग जाने दो।
हाथों में मेहंदी बालों में गजरा
पैरों में महावर सजाने दो
ओढ़ के सर पे धानी चुनरिया
आज पिया के संग जाने दो
आया सावन झूम के
गीत खुशी के गाने दो।
मन में प्रेम फुहार फूट रही है
तन में विरह की अग्नि लगी है
आज पिया के अंग लग जाने दो
आया सावन झूम के
गीत खुशी के गाने दो।
शिव भोले का पूजन कर
अखंड सौभाग्य सुख पाने दो
आया सावन झूम के
गीत खुशी के गाने दो।

