STORYMIRROR

AMAN SINHA

Romance

4  

AMAN SINHA

Romance

जी चाहता है

जी चाहता है

1 min
305

है फूलों सी खुशबू तेरे इस बदन में

जी चाहता है मैं साँसों में भर लूँ

अधूरा रहेगा ये इकरार मेरा

पहलूँ में अपने जो तुझको ना भर लूँ


हंसी से तेरी खिल जाती है कलियाँ

जगमग सी हो जाती है तेरे आने से गालियां

है किसने मिलाया नशा इस समा में

कदम लड़खड़ाते है देखके तेरी गालियां


मैं ज़िंदा हूँ साँसे लिए जा रहा हूँ

यौवन को तेरी पिए जा रहा हूँ

सरकने ना देना तू सीने से आँचल

ख्वाहिश मनचलों सी किये जा रहा हूँ


तेरी हर हाय को बस मैं जानता हूँ

तेरी हर अदा को मैं पहचानता हूँ

छुपा के जो रख्हा है दिल तने अपना

वो मेरा ही हक़ है ये मैं मानता हूँ


दवा का असर और दुआ की कसर है

बिन तेरे मुझपे ये सब बेअसर है

है मुमकिन नहीं सब तराज़ू में रखना

मेरे सारी हरकत पर तेरी नज़र है


झिझकते हुए तेरी बातों को कहना

मेरे साथ अनजानी राहों पर चलना

ये मैं जानता हूँ या तू जानती है

मजा क्या है तड़प में मोहब्बत की जलना


सफर है ये लंबा मगर काट लेंगे

आपस में अपने हम ग़म बाँट लेंगे

मिलेंगे ज़ख़्म ये हमको पता है

वफाओं की पट्टी हम बाँध लेंगे


बातों में अपनी तू उलझा के रख ले

सवालों के मेरी तू सुलझा के रख ले

जताना तभी तू अपनी वफ़ा को

जब मुझे अपनी आंखों में बसा के तू रख ले।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance