STORYMIRROR

शीला गहलावत सीरत

Abstract Romance

4  

शीला गहलावत सीरत

Abstract Romance

ठिठकी सी यादें

ठिठकी सी यादें

1 min
275


सपनों की दहलीज पे कुछ ठिठकी सी यादें मेरी

बांध लो! धूप के पल्लू में उन राहों की यादें मेरी


सिरहाने पे जो पलों को तुमने ही सज़ा रखा है 

खोल दो! सांकल मन की जकडन को बसा रखा है


चादर खुशबू की ओढकर तुमने भी बगिया महकाई

इत्र की मानिंद महका, उन पलों को तुमने ही चहकाई


अपने हिस्से का आस्मां छू आ जाओ तुम भी

बेपरवाह उड़ने दो! बूंद बनके बरस जाओ तुम भी


मखमली सी उन राहों को तलाशों तुम भी अब

एतबार ज़मी पे बिखरने दो! तलाशों तुम भी अब


मनचाहे रस्तों पर अपने पग को रखो तुम

भुरभुरी सी उस मिट्टी की सौधी खुशबू देखो तुम


पांव तले पहचानने की चाहत के कांधे सिर रख

खामोश-हवाओ में खुद का वजूद तलाश कर रख


इजाज़त है तुम्हें, पलकों में बस कर देखो संग मेरे

उन उदिसियो के घर न बसाओ, हसीन वादियों में


भीगा हुआ, बीता हुआ, मौसम वापिस कब आता है

कतरा- कतरा सी यादों में सिमट वापिस सब आता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract