STORYMIRROR

Kiran Bala

Tragedy

3  

Kiran Bala

Tragedy

पैगाम

पैगाम

1 min
455


उस दिन रोजाना की तरह 

टहलते हुए अचानक

हवा के झोंके के साथ 

न जाने कहाँ से

कागज का एक जहाज़

चला आया और

बड़े हौले से

मुझसे आ टकराया


जैसे ही उसे फेंकना चाहा

उस पर लिखा हुआ कुछ पाया


"एक पैगाम, तारों के नाम"


सुनो तारों, दीदी कहती हैं

तुम्हारी नगरी में, मेरी माँ रहती है

 उस तक है ,सन्देश पहुँचाना

मुझसे मिलने, जरूर तुम आना


इन शब्दों में इतनी, वेदना भरी थी

पढ़ कर मैं भी, रो पड़ी थी


नहीं जानती, कहाँ से आया

किसने था लिखा? 

पर जो कोई भी था,

था मन का सच्चा 


आज इतने बरसों बाद भी

उस कागज के टुकड़े को

जब भी देखती हूँ,

तो खुद पर ही हँसती हूँ 


इसे ,क्यों नहीं फेंक पाई

शायद, कागज नहीं

दिल था उसका, जिसे मैं 

तोड़ नहीं पाई


        


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy