STORYMIRROR

Shilpa Mahto

Drama Inspirational

1  

Shilpa Mahto

Drama Inspirational

नया वर्ष

नया वर्ष

1 min
219


नये वर्ष की नयी है उमंग,

मन में उठते नए तरंग,

इन तरंगों से बदल दें,

उन लहरों की दिशा !


जो रोकती है मिलने से,

कश्ती को किनारों से,

मिल कर बदलें,

रुख उन हवाओं का !


जो उजाड़ देती है,

घोंसला किसी का,

इस नव वर्ष,

चलो मिलकर,

कुछ ऐसा कर जाएँ,

कुछ अच्छा कर जाएँ !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama