STORYMIRROR

Anil Jaswal

Fantasy

3  

Anil Jaswal

Fantasy

नया साल, नये सपने।

नया साल, नये सपने।

1 min
175

कुछ ही दिनों में,

नया साल आने वाला,

बहुत सी अपेक्षाएं,

पुरी करने वाला,

बहुत सी निराशाएं,

दूर करने वाला।


पहले तो फैली महामारी से,

मिले छुटकारा,

हर कोई गले लग सके,

झप्पी डाल सके,

कुछ ऐसी बात बने।


दुसरा हमारा भी,

कोई चक्र चले,

हम उसे खुश रखें,

वो हमारे साथ हो,

प्यार की गंगा बहे,

पैसे की कोई कमी न हो,

हम भी शादी करें।


तीसरा मैं ऐसी किताब लिखूं,

जो क्लासिक कहलवाए,

सबसे अधिक बिके,

सारे रिकार्ड तोड़ दे,

सारे के सारे,

पुरस्कार जीते,

मेरा नाम और शोहरत बढ़े।


चौथा सब वैर विरोध मिटें,

आपस में प्यार पले,

भाईचारा बढ़े,

"वासुदेव कुटुंबकम्" का,

प्रचलन चले।


अगर ये सब हो जाए,

तो आने वाला साल,

स्वर्णिम वर्ष कहलाए।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy