STORYMIRROR

Kanchan Prabha

Abstract Drama Fantasy

4  

Kanchan Prabha

Abstract Drama Fantasy

जय श्री राम

जय श्री राम

1 min
294

श्री राम आपका स्वागत करते

भारत के अयोध्या नगरी से

 जिस दिन को आँखें तरस गई

पावन जल की प्यासी गगरी से


भारत में कितने पैदा हो गये

असुर और दानव बड़े बड़े 

संहार करे हे जग के स्वामी

अपने ज्ञान रूपी इस पगड़ी से

श्री राम आपका स्वागत करते

भारत के अयोध्या नगरी से


देश हमारा जान से प्यारा 

इसकी रक्षा आप करें प्रभू 

जैसे आपने जूठे फल थे खाये

उस प्यारी माता सवारी से 

उस तरह आपका स्वागत करते

भारत की अयोध्या नगरी से।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract