जय श्री राम
जय श्री राम
श्री राम आपका स्वागत करते
भारत के अयोध्या नगरी से
जिस दिन को आँखें तरस गई
पावन जल की प्यासी गगरी से
भारत में कितने पैदा हो गये
असुर और दानव बड़े बड़े
संहार करे हे जग के स्वामी
अपने ज्ञान रूपी इस पगड़ी से
श्री राम आपका स्वागत करते
भारत के अयोध्या नगरी से
देश हमारा जान से प्यारा
इसकी रक्षा आप करें प्रभू
जैसे आपने जूठे फल थे खाये
उस प्यारी माता सवारी से
उस तरह आपका स्वागत करते
भारत की अयोध्या नगरी से।
