STORYMIRROR

Rajit ram Ranjan

Drama Fantasy Inspirational

4  

Rajit ram Ranjan

Drama Fantasy Inspirational

क्या हैं "अहंकार"

क्या हैं "अहंकार"

1 min
255

आखिर क्या है , यह अहंकार,

इंसानिय मस्तिष्क कि पैदाइश हैं,

या फ़िर शैतानी फ़ितरत है,

या तो किसी को छोटा दिखाने का उपकरण,

मुझे तो नहीं पता हैं,

आपको पता हैं, कि

क्या हैं अहंकार!


एक अलग तरह कि ख़ुशी,

या फिर एक तुच्छ सी कोशिश,

कि दुनिया में हमसे बड़ा कोई नहीं,

अपने आपको राजा कहलवाने का सुख,

या फिर एक घिस-पीटी बेबुनियाद सी एक परम्परा,

मुझे तो नहीं पता हैं,

आपको पता हैं, कि

क्या हैं अहंकार!


क्या यह ख़त्म हो सकता,

आखिर यह आया कहाँ से,

किसी एक ही में तो इसका निवास नहीं,

ये तो बहुतों में समाहित हैं,

इसके आने से हर सुख,

गायब हो जाता हैं,

यह मित्र को भी शत्रु कि नजरों से देखता हैं,

प्रेम का छिड़(ख़त्म) होना अहंकार कि ही प्रजाति हैं,

यह ना हो तो हम किसी को भी बड़ा-छोटा नहीं मानते हैं,

सब समान हैं,

शायद यही अहंकार हैं,

मुझे तो नहीं पता हैं,

आपको पता हैं, कि

क्या हैं अहंकार!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama