STORYMIRROR

Chitralekha

Abstract Fantasy Inspirational

4  

Chitralekha

Abstract Fantasy Inspirational

पर्यावरण, प्रदूषण व प्रकृति

पर्यावरण, प्रदूषण व प्रकृति

1 min
299

प्रदूषण को कम है करना, प्रकृति को है बचाना,

डीजल व पेट्रोल के वाहनों के प्रयोग को कम है करना,

इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को है बढ़ाना,

कूड़े, सूखे पत्ते व सभी चीजो के जलाने को है रोकना,

कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को कम है करना,


कोयले आधारित उद्योगों को बंद है करना,

विद्युत आधारित उद्योगों को है बढ़ाना,

प्रदूषण को कम है करना, प्रकृति को है बचाना,

जल अनमोल, उसे है बचाना, जल प्रदूषण को कम है करना,


उद्योग धंधों के प्रदूषित जल को सीधे पृथ्वी में जाने से है रोकना,

शहरों के प्रदूषित जल के नालों को नदी में गिरने से है रोकना,

बिना जल को शुद्ध किए कहीं भी बहने देने से है रोकना,

जल के हर प्रकार के प्रदूषण को है रोकना,

प्रदूषण को कम है करना, प्रकृति को है बचाना,


पृथ्वी की उर्वरक शक्ति को नष्ट होने से है रोकना,

खतरनाक खाद, दवाई व कैमिकल के फसलों में प्रयोग को है रोकना,

पॉलीथीन, प्लास्टिक आदि के मिटटी में मिलने को है रोकना,

मिट्टी की उर्वरक शक्ति को बनाए है रखना,


फसल चक्र को है अपनाना,

मिट्टी के प्रदूषण को कम है करना,

प्रदूषण को कम है करना, प्रकृति को है बचाना,

पेड़ पौधो के कटान को है रोकना,

कार्बन डाइऑक्साइड को कम है करना,


वृक्षारोपण को जीवन में है अपनाना,

ग्लोबल वार्मिग को कम है करना,

ग्लेशियरों को पिंघलने से है रोकना,

जीवनदायनी नदियों को लुप्त होने से है बचाना,

प्रदूषण को कम है करना, प्रकृति को है बचाना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract