STORYMIRROR

नववर्ष संकल्प

नववर्ष संकल्प

1 min
529


नववर्ष में हम चलो

मिलकर नवज्योत जलाते हैं

हँसते और मुस्काते हुए

कंधे से कंधे मिलाते हैं

संघर्ष और कठिनता के बीच

अनगिनत सपनें सजाते हैं

और उन्हें पूरा करने का

साहसपूर्ण कदम उठाते हैं

यथार्थ की ज़मीं पे आओ

हम कल्पना का बीज उगाते हैं

और कठिन परिश्रम संग हम चलो

चाँद को भी छू आतें हैं

रोते हुए इस जग में आये थे

हँस के जाने का प्रण उठातें हैं

विश्वास की मशाल हाथ में पकड़े

मानव जीवन को सफल बनाते हैं

अब तक तो जीया स्वार्थी बन

लोकहित में कुछ कर जातें हैं

नववर्ष में हम चलो

मिलकर नवज्योत जलाते हैहँसते और मुस्काते हुए

कंधे से कंधे मिलाते हैं



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children