STORYMIRROR

Nishi Singh

Others

2  

Nishi Singh

Others

पल

पल

1 min
126

जीवन के वो बीते कल,

याद आते हर घड़ी हर पल।

साँसों में कुछ बेचैनी सी लगती है,

हर समय कुछ कमी सी लगती है ।

जीवन के ये अधूरे पल,

शायद पूरे हो जाएँ कल।

हर पल कुछ छूटा सा लगता है,

दिल का कोई हिस्सा टूटा सा लगता है,

फिर भी इस अकेलेपन में,

मन के इस सूनेपन में,

एक झंकार सुनाई देती है,

मन में एक परछाई सी बनती है,

शायद वो तुम हो, वो तुम हो, वो तुम हो ।


Rate this content
Log in