STORYMIRROR

Jeetal Shah

Fantasy

4  

Jeetal Shah

Fantasy

नवरात्रि

नवरात्रि

1 min
397


नवरात्रि का पर्व है, माँ दुर्गा का उत्सव है

नौ दिनों तक माँ की पूजा, नौ रूपों का समावेश है

शक्ति, भक्ति, ज्ञान, सुंदरता, माँ के हर रूप में है

सारे संसार की माया, माँ के ही आशीर्वाद में है


नवरात्रि का पर्व है, माँ के गुणों का प्रकाश है

नौ रंगों की चुनरी, माँ के सिंहासन पर सजाई है

नौ प्रकार के फल-मिठाई, माँ को प्रसन्न करने के लिए

नौ स्वरों में भजन-आरती, माँ की महिमा को सुनाने के लिए


नवरात्रि का पर्व है, माँ की कृपा का अनुभव है

नौ दिनों का उपवास, माँ से प्रेम का प्रतीक है

नौ घंटों का जागरण, माँ से समर्पण का संकल्प है

नौ पहलुओं का सम्मान, माँ से सीखने का संस्कार है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy