STORYMIRROR

Saurya Nath

Classics Fantasy Inspirational

4  

Saurya Nath

Classics Fantasy Inspirational

हमारा जीवन

हमारा जीवन

1 min
76


इस धरती पर हुआ जन्म हमारा

इससे जुड़ी हमारी सांसे हैं 

क्या नहीं दिया इस धरती ने हमें

देखने वाले भी अचंभित रह जाते हैं 


चारों तरफ हरियाली है 

देखते ही दिल बाग बन जाता है 

ऐसी खूबसूरत है दुनिया हमारी 

नसीब वाले यहां रह पाते हैं 


स्वच्छता भक्ति का प्रतीक है 

हम सभी धरती मां के भक्त हैं 

स्वच्छ रहना और स्वच्छ रखना 

यही हमारा आज का मकसद है !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics