हमारा जीवन
हमारा जीवन


इस धरती पर हुआ जन्म हमारा
इससे जुड़ी हमारी सांसे हैं
क्या नहीं दिया इस धरती ने हमें
देखने वाले भी अचंभित रह जाते हैं
चारों तरफ हरियाली है
देखते ही दिल बाग बन जाता है
ऐसी खूबसूरत है दुनिया हमारी
नसीब वाले यहां रह पाते हैं
स्वच्छता भक्ति का प्रतीक है
हम सभी धरती मां के भक्त हैं
स्वच्छ रहना और स्वच्छ रखना
यही हमारा आज का मकसद है !