STORYMIRROR

Deepa Ganggal

Abstract Fantasy

4.5  

Deepa Ganggal

Abstract Fantasy

जिंदगी के अफसाने

जिंदगी के अफसाने

1 min
172


जिंदगी तेरी यह कैसी कहानी है

कहने को यहाँ हर शख्स जुदा है

फिर भी सभी एक ही कश्ति हैं सवार


पल भर की सियासत है फिर भी यादों और

हसरतों का काफिला बड़ा है बनाया हमने


क्या सच है क्या है फसाना गुमां फिर भी

सब पर यूँ यकीं है कि वो नहीं तो हमें सासों कि

रहगुजर दरकार नहीं यह खबर नहीं दीपा हमें


कब तक जमाने के दस्तूरों से पशेमां होना होगा

आज हमारे लफ्जों ने सुनहरी जंजीरों से सहेजा है और

कभी इन से रिहाई की आरजू की ख्वाहिश होगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract