Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Shagird Sinha

Abstract Fantasy

4.1  

Shagird Sinha

Abstract Fantasy

इकतारा

इकतारा

1 min
375


दरवाज़े पर किसी की दस्तक हुयी,

पीछे चिमनी थी सो कमरे के अंदर

पहले उसकी लंबाई की दुगुनी परछाई

दाख़िल हुयी


कमरे में स्याह अंधेरा था

बशर्ते कि फर्श पर दरवाज़े की माप

की धुँधली रोशनी थी

वो भी चिमनी की


कुछ बटोर लेने की आशा से

मुट्ठी बाँधता, सिवाय जमीन पर 

नाखूनों के रगड़ने की कर्कस 

आवाज़ आती.........


एक फ़क़ीर सर्द रातों को रोज़

बैचेन करता

हलक तक आती कोहरे की हवा

पलकों और पके दाढ़ी पर शबनम की बूँदें 

गोया मोती


साँस संकुचन की अवस्था में 

सहसा

एक लंबी खाँसी फेफड़ों में उछलती

मुँह के ढ़क्कनों से सफेद धुँआ

आभाषित आकाश को चकमा देती हुयी

गायब हो जाती..........


एक गाँव में, जिसका अंतिम छोर तलहटी

से सटा हुआ

जहाँ सूरज खिड़कियों में ही

डूब जाता

'इकतारा' हाथ में थामे और एक

लंबी आवाज़

"कहत कबीर सुनो भाई साधो.........." 


Rate this content
Log in

More hindi poem from Shagird Sinha

Similar hindi poem from Abstract