नमन श्री अटल बिहारी वाजपेई जी।
नमन श्री अटल बिहारी वाजपेई जी।
नमन है तुमको हे पूर्व प्रधानमंत्री
श्री अटल बिहारी वाजपेई जी।
हे युग दृष्टा, ओजस्वी वक्ता
महान राजनीतिज्ञ, करिश्माई व्यक्तित्व ।
सहयोगी तो सहयोगी विरोधी भी था आपसे मिलकर प्रसन्न हुआ।
25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आपका जन्म हुआ।
हे स्वयं सेवक, हे देशभक्त, हे अनुपम कवि।
नहीं भूल सकते हम कभी भी तुम्हारी लिखी हुई कोई भी कविता,
"हार नहीं मानूंगा मैं रार नहीं ठानूंगा मैं "
कारगिल युद्ध के समय आप के व्यक्तित्व से इन पंक्तियों का ही चित्रांकन हुआ।
देश को आगे बढ़ाने के लिए आपका प्रत्येक प्रयास सफल रहा।
दुखद था 16 अगस्त 2018 का वह दिन जिस दिन आप का निधन हुआ।
अटल हैं आपके विचार ,आपके प्रयास जो हमें देश प्रेम की प्रेरणा देते हैं।
आप केवल एक राजनीतिज्ञ राजनेता ही नहीं अपितु
एक अच्छे व्यक्तित्व के रूप में सबके मन में अटल रहते हैं।
