नजर ना चुराओ
नजर ना चुराओ


ऐ चाँद मेरे नजर ना चुराओ हमसे,
तुम जो यूँ छिप जाओगे,
चैन हमारा कहीं खो जाएगा,
भटकते फिरेंगे फिर हम तेरी तलाश में,
मेरा प्यार भी तू मेरी जान भी तू,
ये साँसे थम सी जाएगी तू जो रूठ जाएगा,
एक तेरे सहारे ही तो हम जिंदा है,
जो तू नहीं होगा पास तो दिल टूट जाएगा,
रिश्ता हमारा कोई पल दो पल का नहीं,
जन्मो जन्मो का ये नाता है,
तोड़ नहीं पाओगे तुम कुछ पलों में लौट आओगे,
है भरोसा हमको तुम पर खुद से भी ज्यादा ।