STORYMIRROR

Anjana Naik,Anju..Deogarh

Romance

4  

Anjana Naik,Anju..Deogarh

Romance

निसंग राही

निसंग राही

1 min
343

बादलों से तेरी में गुफ्तगू करुं

तेरी मेरी टूटी सपने सजाकर 

वो जो सुनहरे यादें थे

समेट लूंगी अपनी प्यारकी 

भीगी आंचल से और 

थरथराती कदम को बांध लूंगी  

रिश्तों की जकड़न से ।।


क्या हुआ प्यार की गहराई का 

पैमाइश ना कर पाई तो...

पल भर मे खुद से पराई हो गई 

रुठना तो मैं भुल गई कबसे 

दिवानगी कहीं छुपने लगी

अकेली जो हूं अनजाने राह पर

ख़्वाहिशें भी अब भुलाने लगी 

बस् चाँद सितारों से बातें करके 

मनको बहलाया करती हूं अब

अकेले अन्धेरी रातों से ।। 


न जाने कब-कहां- और कैसे  

यूँ हीं मुलाकात हो जाए 

इतना तो यकीन है मुझे 

की अपनी आंखों को 

कभी दोष नहीं दुगीं, 

पल भर, पलट कर उसे देखें तो... 

पुराने यादों के सहारे अगर 

छूटा हुआ प्यार जुड़ जाता है तो ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance