STORYMIRROR

Anjana Naik,Anju..Deogarh

Romance

4  

Anjana Naik,Anju..Deogarh

Romance

मेरे हमसफर ...........

मेरे हमसफर ...........

1 min
459


मेरे हमसफर 

मेरे लड़खड़ाते कदम को

थोड़ा सहारे की जरूरत है

उमर ढलने लगी है अब

कभी चश्मा  तो कभी

छडी मुझे पकड़ा देना

और ठोकर खा कर गिरते हुए

मेरी पावों को सम्भाल लेना ।। 

अनचाहे पल के कुछ अहसास

अभी भी बाकी हैं

कुछ मीठे पल की यादें समेट कर

मेरे दामन मे भर देना

झूटा ही सही कभी कभी

प्यार से निहार लिया करना ।।

कभी रूठ भी गई तो

मनाने के हजारों बहाने है

बेसुरा ही सही कोई प्यारा सा

गीत...मेरे अगल बगल

गुन गुना लेना ।।

कुछ भी बाकी नहीं है

सपने मेरे दिल की

छलकती आँखें तेरा क्या कहे

मेरे दमकती कदमों को

तेरे साथ चलने की आस है

उम्र भर......

हाथ मे मेरे हाथ दो

कदम यूँ हि उठ जाएंगे

पथरीली राह भी रेत बनकर

कांटे भी फूल बन जाएंगे

बस..... तू मेरे साथ चल

हर मुश्किल राह पर ।। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance