निरलस सेवक
निरलस सेवक
एक ऐसा व्यक्तित्व
जिसमें सकारात्मक ऊर्जा
भरपूर है
और जो
सर्वश्रेष्ठ सेवाभाव से
अपना उत्तरदायित्व
निभाया करते हैं,
उनका नाम
सबके दिल में हैं...!
एक शिक्षक कक्षाओं में
विद्यादान कर
विद्यालय के कार्यालय में भी
पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा भाव से
अपना कर्तव्य पालन करने से
कभी पीछे नहीं हटते...
श्री राजेश छेत्री जी, आपका योगदान
हमारे विद्यालय एवं
इस समाज के लिए
अत्यंत सराहनीय एवं प्रशंसनीय है!!!
हर समय कुछ नया
सीखने का आग्रह
आपको एक परिपक्व इंसान
बनाता है...
समसामयिक समस्याओं का
सही समाधान ढूंढने की
आपमें जो काबिलीयत है,
वो निस्संदेह काबिल-ए-तारीफ है...!!!
आपकी सफलता निश्चित है...!
