निज भाषा
निज भाषा
यद्यपि, जीर्ण है, आशा,
किंतु, पुष्ट है, अभिलाषा,
प्रश्न, कठिन है, नृत है,
मृत है, निष्ठुर, निज भाषा!
कृत्य, स्वार्थ पूरित रमणी
के, वृत्त, अर्थ की परिभाषा,
किंतु, सखाय, राक्षसी सम
है, नृत्य, उसी की, अभिलाषा!
अभिनव, नित्य, पूर्ति, रक्षण
है, भ्रम, सविनय, किंकर्तव्यमूढ़,
शोणित, अभिनय की, द्युति,
संशय है, वृत्ति, व्योम है क्लेश!
शब्द कठिन हों, क्या आशय है
क्यों तुम जानो, इति भाषा
बने फिर रहे हो अंग्रेज, इधर
तो, क्यों तुम जानो निज भाषा!!
