STORYMIRROR

Asha Pandey 'Taslim'

Tragedy

3  

Asha Pandey 'Taslim'

Tragedy

नहीं उठा सकता बोझ

नहीं उठा सकता बोझ

1 min
704


नहीं उठा सकते ये बोझ

भरे पेट

इन्हें बोझ ढोने के लिये ही

भूखा रहना पड़ता है।


अंतडियों की ऐंठ से ही

यह बोझ ढो पाते हैं

इनके शरीर का अकड़ना ही

खून में इंकलाब लाता है।


हावी हो जाते हैं ये

इसी वजह से

हर एक बोझ के उपर

सुबह से शाम होते-होते

जीत हासिल कर लेते हैं।


कब्जा़ करके जीत लाते हैं

अपने हिस्से का निवाला

और अंतड़ियों का सुकून।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy