STORYMIRROR

Tanha Shayar Hu Yash

Romance Tragedy Classics

4  

Tanha Shayar Hu Yash

Romance Tragedy Classics

नहीं है

नहीं है

1 min
268

नहीं है तुम सा कोई दुनिया में,

ये कहती है रास्तों पर बहती हवाएं I


नहीं है मेरी मंज़िल भी ये अदाएं 

ये कहती है यादों की बहती सदाएं I


नहीं है तुम सा कोई दुनिया में,

ये कहती है सुबह से शाम जब आए I


नहीं है कोई अहसास आँखों में अब 

ये कहती है सूखे कोरे पल्कों के साए I


नहीं है तुम सा कोई दुनिया में,

ये बात समझा रहा है दर्द को आँहें I


नहीं है मुझमे भी कुछ बाकी बचा 

ये कहती है तनहा से खली वफ़ाएं I 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance