नेता /पुलिस /डाकू
नेता /पुलिस /डाकू
एक ने दूसरे से कहा - मेरा लड़का डाकू है
दूसरे ने कहा-मेरा लड़का पुलिस में है
मैंने कहा-एक ही बात है
जिसका लड़का पुलिस में था, वह ख़फ़ा होकर बोला - एक ही बात कैसे, मेरा लड़का डाकुओं से बड़ा है
मैंने कहा - अच्छा, बड़ा डाकू है
वो बोला - नहीं, मेरे लड़के को देख डाकू भागते हैं. मेरे लड़के के कारण ही तो लोग डाकू बनते हैं
डाकू का पिता बोला - मेरे लड़के के कारण ही तो तुम्हारे लड़के की नौकरी है
डाकू न हो तो पुलिस का क्या काम
पुलिस वाले का बाप बोला - डाकू न हो तो न सही, जनता तो है. लूटने के लिए, मारने के लिए. मेरा लड़का सरकार द्वारा लाइसेंस है "
मैंने कहा - क्या डाकू
वो बोला - नहीं, नहीं पुलिस
मैंने कहा - एक ही बात है
वो बोला - एक ही बात कैसे है. लड़के को वेतन मिलता है. पुलिस थाना मिलता है
डाकू का पिता बोला - मेरा लड़का महीने के पगार के चक्कर में नहीं रहता. एक ही हाथ मारता है और आराम से खा डकारता है मेरे बेटे के पास बीहड़ है.
मैंने कहा - बीहड़ हो या थाना, एक ही बात है
पुलिस वाले का बाप बोला - एक ही बात कैसे है. मेरे बेटे के नीचे कई आदमी हैं. उसके पास सरकारी गाड़ी है.
डाकू का बाप बोला - मेरे बेटे के नीचे भी कई आदमी हैं. गैंग का सरदार है उसके पास घोड़े हैं.
मैंने कहा-एक ही बात है. दोनों में कोई फर्क़ नहीं है. दोनों लूटते हैं जनता को. एक के पीछे कानून पड़ता है तो वह दूसरे जंगल चला जाता है. एक के पीछे राजनीति लग जाये तो वह दूसरे शहर तबादले पर चला जाता है. एक सरकारी गुंडा है,. दूसरा सरकार विरोधी है. बदला धारी है.
लेकिन दोनों के बाप बोले - दोनों में से बड़ा कौन है?
मैंने कहा - वो सामने से खददरधारी आ रहा है. दोनों इनके सामने बौने हैं
सबसे बड़ा डाकू यही है
एक तरफ ये डाकुओं को पालता है
दूसरी तरफ पुलिस को संभालता है
जब मन हो डाकू से पुलिस, पुलिस से डाकू को मरवा दे
ये चाहे तो पूरे देश को बीहड़ बना दे
ये चाहे तो डाकू को चुनाव लडाकर संसद में पहुंचा दे
तुम्हारा पुलिस वाला बेटा, डाकू इन सबका बाप यही है. ज़माने भर का पाप यही है
अरे क्या पुलिस क्या डाकू क्या जनता क्या देश, इस नेता के आगे पानी भरता पूरा देश और प्रदेश
ये साँप को काट दे तो साँप मर जाये
ये कुत्ते को काट दे तो कुत्ता पागल हो जाए
ये लगातार पांच साल जनता को काटता है
देखी है जनता की हालत
अच्छे अच्छे पढे लिखो की जहालत
ये दिशाएं गायब कर दे, ये दशाएं बदल दे
धरती का शैतान यही है
इसे प्रणाम करके भगवान कहो
अन्यथा अभी दस्यु उन्मूलन योजना चलायेगा
तेरा डाकू बेटा मारा जाएगा और तेरे पुलिस बेटे को ऐसे केस में फसायेगा
सीधा जेल जाएगा
ये है सबसे बड़ा डाकू
इससे न जनता बची न पुलिस
न डाकू बचे न हसीनायें
यही सेठ है, यही साहूकार है
इसके पास लूट के कई साधन हैं
पुलिस से हफ्ता, जनता से वोट, चोरों से चंदा
डाकुओं से भी वसूली करता है
ये न जाने कब किससे, किसको मरवा दे
ये भगवान के नाम पर, धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर,
भाषा के नाम पर कुछ भी करवा सकता है
कोई आवाज उठाये तो इमर्जेंसी लगवा सकता है
जीना है तो इससे बचना
मंहगाई, टैक्स, सेक्स, जुर्माना, चंदा, भ्रष्टाचार सब इसी की देन है
संसद से सड़क तक, मंदिर से मस्जिद तक
सब जगह इसी का बोलबाला है
ये चाहे जिसका मुहं काला है
इसने भूखों के पेट से भी छीना निवाला है
पुलिस और डाकू दोनों के बाप बोले - काश हमनें अपने बेटों को नेता बनाया होता
डाकू. पुलिस बनाकर बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया
हमने कहा - ठीक समझे, न पुलिस बड़ा न डाकू बड़ा
ये नेता ही सबसे बड़ा
इसके बंगले में डाकू, पुलिस दोनों कुत्तों की तरह पहरा देते हैं
ये वोट लेकर हर आवाज को बहरा कर देते हैं।
