" आनंद से जियो आज "
" आनंद से जियो आज "
हँस हँस के थक गया,
आलू है चार,
आलू है चार,
क्या हम है बेकार!,
दो टमाटर भिड़ गये,
हमें आलू से है प्यार,
लोक डाउन में बंद हैं,
बाकी सब बाजार,
यह देखकर चना बोला,
हम पर करो नज़र,
तन मजबूत, दांत मजबूत,
प्रोटीन है भरपूर,
मसाला चना खाइए,
या पानी पुरी के साथ,
साथ हमारा ना छोड़िये,
हर साल है आपके साथ,
सब दालों ने साथ कहा,
बार बार हम आपके पास,
चिंता अब छोड़िये,
यदि सब्जी ना हो साथ,
धीरज और हिम्मत से,
जियो सब के साथ,
देशी खाना खा के,
आनंद से जियो आज...
