मेरा प्यारा जिमी
मेरा प्यारा जिमी
1 min
400
मेरा प्यारा जिमी जोर-जोर से उछलता।
खूब शरारत करता मेरा प्याराा जिमी।
खेल खेलता नााच दिखााता
पर किसी के हाथ ना आता।
दिन रात घर की हिफाजत करता।
किसी अनजान को न घर में आने देता।
किसी को भी नहीं नुकसान पहुँचाता
बच्चों के साथ खूब उछलता
नाम लेते ही दौड़ा आता
मेरा प्यारा जिमी।