STORYMIRROR

Anvi GODARA

Romance Classics Inspirational

4  

Anvi GODARA

Romance Classics Inspirational

भाई

भाई

1 min
264

किस्मत से मिलता है ये भाई का प्यार

हर किसी के हक में नहीं होता है भाई

भाई बहन का रिश्ता होता है अटुट

मां पिता के बाद भाई ही होता है संसार


चाहे भाई लड़े चाहें भाई झगड़

पर भाई जैसा कोई अनमोल रिश्ता नहीं

भाई शब्द है प्यार का इसका कोई ना मोल

भाई अपना हो या और का भााई है अनमोल


कदर करें भाई बहन के रिश्ते की

कभी न सोचे गलत इस रिश्ते को

यह बहुत ही है पवित्र्

भाई बिना बहन किसे बाँधे राखी

और किसे पुकारे भााई।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance