भाई
भाई
किस्मत से मिलता है ये भाई का प्यार
हर किसी के हक में नहीं होता है भाई
भाई बहन का रिश्ता होता है अटुट
मां पिता के बाद भाई ही होता है संसार
चाहे भाई लड़े चाहें भाई झगड़
पर भाई जैसा कोई अनमोल रिश्ता नहीं
भाई शब्द है प्यार का इसका कोई ना मोल
भाई अपना हो या और का भााई है अनमोल
कदर करें भाई बहन के रिश्ते की
कभी न सोचे गलत इस रिश्ते को
यह बहुत ही है पवित्र्
भाई बिना बहन किसे बाँधे राखी
और किसे पुकारे भााई।