कामयाबी
कामयाबी
हार ना मानो कोई भी कामयाबी हासिल नहीं होती रोने से ।
मेहनत खुुब करें डर ना किसी से पा कर रहेंगे हम कम नहीं किसी से।
कुछ कर दिखाने का जुनून है हममें भी बस चुपचाप छा जायेंगे।
कुछ कर दिखायेेें दुनिया को रंग मेहनत का चढ़़ा लिया है ऐसा।
कामयाब होकर ही दिखाना है पर कोई बैर नहीं किसी से।
मां पिता का नाम रोशन कर उनका कर्ज चुकाना है बाकी सब तो एक बहाना है।
मां का प्यार पिता का त्ययाग का कोई मोल नहीं है
दूनिया में बस नाम एक नाम और कमा के देेेना है।
कामयाब होकर रहना है।