इण्डिया की खुजली
इण्डिया की खुजली
यह बात तो दुनिया के कौने कौने मे जाहिर है
कि खुजली करने में इण्डिया कितना माहिर है
बच्चे नाली के कीड़ो और चीँटियों को
मरोड़ कर अपनी खुजली मिटाते हैं
तो लफँगे लड़के कुत्ते बिल्लिओ की
टाँग तोड़कर अपनी खुजली मिटाते हैं
औरते गुप्त राज को हजार जगह कहकर
अपनी खुजली मिटाती हैं
आदमी उसी बात के ऊपर झगड़ा करके
अपनी खुजली मिटाते हैं
नेता लोग एक दुसरे के ऊपर कीँचड़
उछाल कर अपनी खुजली मिटाते हैं
तो मिडिया वाले उसी कीँचड
को
दुसरो के कानो में ठूसकर खुजली मिटाते है
बुजुर्ग आदमी किसी को भी कहीँ भी रोककर
और टोककर अपनी खुजली मिटाते हैं
बुजुर्ग औरते बहुओ को सब्जी और घुँघट के
ताने देकर अपनी खुजली मिटाती है
पुलिसवाले निर्दोष लोगो को सताकर
अपनी खुजली मिटाते हैं
तो डॉक्टर निरोगियो मे रोग पैदा करके
अपनी खुजली मिटाते हैं
शराबी लोग खडी़ दिवार के ऊपर
मूत कर अपनी खुजली मिटाते है
तो गुटखिया लोग खुली सड़क के ऊपर
थूक कर अपनी खुजली मिटाते हैं।