STORYMIRROR

AMIT SAGAR

Comedy

4.7  

AMIT SAGAR

Comedy

इण्डिया की खुजली

इण्डिया की खुजली

1 min
466


यह बात तो दुनिया के कौने कौने मे जाहिर है

कि खुजली करने में इण्डिया कितना माहिर है

बच्चे नाली के कीड़ो और चीँटियों को

मरोड़ कर अपनी खुजली मिटाते हैं


तो लफँगे लड़के कुत्ते बिल्लिओ की

टाँग तोड़कर अपनी खुजली मिटाते हैं

औरते गुप्त राज को हजार जगह कहकर

अपनी खुजली मिटाती हैं


आदमी उसी बात के ऊपर झगड़ा करके

अपनी खुजली मिटाते हैं ‌

नेता लोग एक दुसरे के ऊपर कीँचड़

उछाल कर अपनी खुजली मिटाते हैं


तो मिडिया वाले उसी कीँचड

को

दुसरो के कानो में ठूसकर खुजली मिटाते है

बुजुर्ग आदमी किसी को भी कहीँ भी रोककर

और टोककर अपनी खुजली मिटाते हैं


बुजुर्ग औरते बहुओ को सब्जी और घुँघट के

ताने देकर अपनी खुजली मिटाती है

पुलिसवाले निर्दोष लोगो को सताकर

अपनी खुजली मिटाते हैं


तो डॉक्टर निरोगियो मे रोग पैदा करके

अपनी खुजली मिटाते हैं

शराबी लोग खडी़ दिवार के ऊपर

मूत कर अपनी खुजली मिटाते है

तो गुटखिया लोग खुली सड़क के ऊपर

थूक कर अपनी खुजली मिटाते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy