STORYMIRROR

AMIT SAGAR

Children Stories

4.7  

AMIT SAGAR

Children Stories

रात के लम्हें

रात के लम्हें

1 min
266


थककर हम घर जाते है 

जब शाम सुहानी ढलती है

दिनभर की सूरज की तपन से

जब धूप पिघलने लगती है


बैठे उस किनारे पर जहाँ

हवा कुछ गुनगुनाती है

जो मेरे तराने सुनती है

और खुद के भी सुनाती है


उस पल की तनहाई हमें 

कितनी प्यारी लगती है

झिलमल तारो की चमक

जब धीरे धीरे जगती है


हटाकर उस नरमी को

शितलता वो लाती है

नन्हे मुन्ने बच्चों को जो 

थपकी देकर स

ुलाती है


फिर करवट सी लेते हैं

अम्बर के काले बादल

आधी रात को लगाते हैं

आँखों में अपनी काजल


फिर पहर बदलने लगता है

रात भी ढलने लगती है

जुगनू भी धुमिल हो जाते हैैं 

जब सुबाह दीखने लगती है

धीरे-धीरे भाप बनकर

उड़ जाता है अँन्धेरा

चाँद भी ढीला कर लेता

इस पल अपना पेहरा

शबनम कुन्डी खोलती है

देख रात के सपने

सूरज दस्तक देता है जब

घर द्वारे पर अपने। 


Rate this content
Log in