STORYMIRROR

AMIT SAGAR

Comedy

4  

AMIT SAGAR

Comedy

लव लेटर

लव लेटर

1 min
727

सेवा में श्रीमान

आई लव यू मेरी जान

खत लिख रहा हूँ खून से

प्यार करता हूँ तुझे जू‌न से

तेरे प्यार में पागल हो गया हूँ

तू मान या ना मान

यह इश्क मुझे ना ले डूबे

रसदार गुलाबी सागर में

घायल हूँ तेरे मैं नैनो का

तू बनती है नादान

दुनिया के नजारे फीके लगे

तेरे चाँद से चेहरे के आगे

मेरे दिल में आ के बस जा तू

होगा तेरे एहसान

सपनों में खोया रहता हूँ

अपने अनजाने लगते हैं

महफिल मेले ऐसे लगते

जैसे रास्ते सुनसान

तेरी उमड़ घुमड़ती जुल्फों के

आगोश में खोना चाहता हूँ

तुझे लिखकर भेज रहा हूँ मैं

दिल के सारे अरमान

तो क्या समझूँ मैं ओ जाना

क्या तू भी मुझ पे मरती है

या टाइम पास ही करने का

समझा है मुझे सामान

इस प्रेम पत्र के टुकड़े पर

अपना जवाब तू लिख देना

इनकार करेगी फिर भी तुझे

समझूँगा अपनी जान



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy