जिन्दगी के मायने
जिन्दगी के मायने
जिन्दगी के मायने क्या है दोस्तों
या तो मुझसे कुछ सीखो
या फिर मुझे कुछ सिखाओ
इस दुनियादारी के बारे में
मुझे भी तो कुछ बताओ
क्या बड़े-बड़े बोल बोलने वाले को
हम एक अच्छा ईन्सान कह सकते हैं
या फिर सादगी से जीवन यापन
करने वाले को हम श्रेष्ठ मान लें
क्या चेहरे पर ढेरो मेकअप और
छोटे छोटे नैकर पहनने वाली को
हम एक नेक लड़की का दर्जा दे दें
या फिर सूट सिलवार पहनने वाली
लड़की को हम सुकन्या मान लें
क्या गली चौराहे पर गुन्डागर्दी
और सुट्टा मारने वाले जाहिलों को
हम देश का भविष्य करार दे दें
या फिर दिन रात मेहनत करके
90% नम्बर लाने वाले दुलारों के
हाथ मे देश की बागडोर दे दें
क्या एक स
ाथ दस दस लड़को से
नैन मटक्का , और घर से भागने
वाली आवारा लड़कियों को
हम कलयुग की द्रोपदी मान लें
या फिर माँ बाप की इच्छा से
सात फेरे लेकर ससुराल जाने वाली
अवला को हम सीता कह दें
क्या माता पिता के आज्ञाकारी पुत्र
और परिवार का बोझ उठाने वाले
लड़के को हम होनहार बताएें
या फिर माँ बाप की इज्जत को
भरे चौराहे पर नीलाम करने वाले
निठल्ले लड़को को हम कामयब समझें
क्या दूधमुँहे बच्चे को आँचल में बाँधकर
मजदूरी करके घर चलाने वाली स्त्री को
हम मदरइण्डिया समझ लें
या फिर अपनी इज्जत को बैचकर
वैश्याव्रति से पैसा कमाने वाली
नाखण्डी को हम भाग्यवती मान लें
सच बताना दोस्तों
मुझे आपके जवाब का इन्तेजार रहेगा!