STORYMIRROR

AMIT SAGAR

Abstract

4.3  

AMIT SAGAR

Abstract

जिन्दगी के मायने

जिन्दगी के मायने

2 mins
284



जिन्दगी के मायने क्या है दोस्तों

या तो मुझसे कुछ सीखो

या फिर मुझे कुछ सिखाओ

इस दुनियादारी के बारे में

मुझे भी तो कुछ बताओ

क्या बड़े-बड़े बोल बोलने वाले को

हम एक अच्छा ईन्सान कह सकते हैं

या फिर सादगी से जीवन यापन

करने वाले को हम श्रेष्ठ मान लें

क्या चेहरे पर ढेरो मेकअप और

छोटे छोटे नैकर पहनने वाली को

हम एक नेक लड़की क‍ा दर्जा दे दें

या फिर सूट सिलवार पह‌नने वाली

लड़की को हम सुकन्या मान लें

क्या गली चौराहे पर गुन्डागर्दी

और सुट्टा मार‌ने वाले जाहिलों को

हम देश का भविष्य करार दे दें

या फिर दिन रात मेहनत करके

90% नम्बर लाने वाले दुल‍ारों के

हाथ मे देश की बागडोर दे दें

क्या एक स

ाथ दस दस लड़को से

नैन मटक्का , और घर से भागने

वाली आवारा लड़कियों को

हम कलयुग की द्रोपदी मान लें

या फिर माँ बाप की इच्छा से

सात फेरे लेकर ससुराल जाने वाली

अवला को हम सीता कह दें

क्या माता पिता के आज्ञाकारी पुत्र

और परिवार का  बोझ उठाने वाले

लड़के को हम होनहार बताएें

या फिर माँ बाप की इज्जत को

भरे चौराहे पर नीलाम करने वाले

निठल्ले लड़को को हम कामय‍ब समझें

क्या दूधमुँहे बच्चे को आँचल में बाँधकर

मजदूरी करके घर चलाने वाली स्त्री को

हम मदरइण्डिया समझ लें

या फिर अपनी इज्जत को बैचकर

वैश्याव्रति से पैसा कमाने वाली

नाखण्डी को हम भाग्यवती मान लें

सच बताना दोस्तों

मुझे आपके जवाब का इन्तेजार रहेगा!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract