नेता का रूप
नेता का रूप
फिर घोषणाओं का बरसात लायेगा
जनता को ठगने जुमलेबाज आएगा
योजनाओं का बौछार करेगा
रोजगार देने का वादा करेगा
सभी के सामने हाथ जोड़ेगा
भ्रष्टाचार से वो नाता तोड़ेगा
गरीबों के कुटिया में जाएगा
सूखी रूखी वो रोटी खाएगा
अच्छे दिन का भरोसा देगा
बदले में कीमती वोट लेगा
फिर विकास का आंधी तुफां लायेगा
जनता को ठगने जुमलेबाज आयेगा।