गौरैया
गौरैया
1 min
309
रोज सबेरे मेरे कमरे में
खिड़की से आती गौरैया
अपनी मीठी आवाज़ों से
मुझको है जगाती गौरैया।
समय से कोई कार्य करने
हमें है सिखलाती गौरैया,
चहक-चहक की बोली से
मन मेरा भरमाती गौरैया।
फुदक-फुदक कर परी जैसी
घर की रौनक बढ़ाती गौरैया,
उसी में खो कर रह जाऊ मैं
चुपके से कह जाती गौरैया।
कभी आँगन कभी बरामदे में
और माँ के रूम में जाती गौरैया,
चारों तरफ घूम-घूमकर मस्ती में
पीती पानी और दाना खाती गौरैया।
