STORYMIRROR

Shraddha Gaur

Tragedy Inspirational

3  

Shraddha Gaur

Tragedy Inspirational

नदी की आत्मकथा

नदी की आत्मकथा

1 min
216

पावन थी जब अवतरण हुआ था

अब नाले सी मैली हूं

पाप नाशिनी मोक्ष दायिनी

कहते थे लोग कभी

आज करकट कूड़ा रसायनों

को मिला के मुझ में

जानें कितनों के प्राण लिए

मैं बनी अभागी फिरती हूं 


कल तक थे क्या काज किए

देखो जो आज किए।

देश का रखवाला मुझे

साफ करने भी आता है

दूसरे दिन देश मुझ में

दोगुना गंध गिराता है

मैं हार गई लाचार हुई

मानव जाति में शर्मसार हुई।

मेरे जीवन को बचा लो

मेरे अस्तित्व को बचा लो

मैं माँ थी कभी तुम्हारी

उसी का कर्ज चुका दो।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy