नैनों के रहस्य नैना जाने
नैनों के रहस्य नैना जाने
मैं ना जानूं तू भी ना जाने,
नैनों के रहस्य नैना जाने,
लव इनके सिले रहते हैं,
मौन की ही भाषा जानें।
कहीं भी मिल जातें हैं,
कभी भी खिल जाते हैं,
कोई घर नहीं इनका,
दिल में रहना जानें।
नैनों के रहस्य नैना जाने।
इश्क के द्वार होते हैं,
तीर आर पार होते हैं,
ये ही चलाते और गिराते,
हमारे सरकार होते हैं।
दिल में क्या है पढ़ना जानें।
नैनों के रहस्य नैना जाने।
