भूल न पाएगा जमाना साइंस फिक्शन के योगदान को,
भूल न पाएगा जमाना साइंस फिक्शन के योगदान को,


जिस ज्ञान के बल पर पहुंचा है मानव आसमान को,
उस तकनीकी को उस अनोखे अनमोल विज्ञान को,
सदियों तक यह अमर रहेगा इस जहां के लोगों बीच,
भूल न पाएगा जमाना साइंस फिक्शन के योगदान को।
फिल्में फिल्मी लगती हैं,और भी क्रिप्सी लगती हैं,
नए दृश्य देख आंखें चौंधियाती,जादू कोई लगती हैं,
यह मानव की सोच हैं मंगल पर मंगल ढूंढें मंगल,
साइंस फिक्शन से सोच हमारी नई नई सी लगती है।
बच्चों का यह प्यारा विषय है,लगता न उनको जरा भय है,
भरा हुंकार अब भारत ने भी,जय जवान विज्ञान की जय है।