STORYMIRROR

Sachhidanand Maurya

Inspirational

4  

Sachhidanand Maurya

Inspirational

स्वतंत्रता की विरासत हम न खोने देंगें।

स्वतंत्रता की विरासत हम न खोने देंगें।

1 min
391


बीज नफरतों के दरमियां हम न बोने देंगें,

दुश्मनों के मनचाहा ख़्वाब हम न संजोने देंगें,

स्वतंत्रता हमारी पहचान है यह शान हमारी,

इसकी विरासत किसी हाल में हम न खोने देंगें।


अबलों पे अत्याचार हम कभी न होने देंगें,

आंखों को बेसहारों के हम न भिगोने देंगें,

कृषि प्रधान यह देश अपना लेते हैं प्रण हम,

खाली पेट किसी को हम यहां न सोने देंगें।


दंगाइयों मंसूबों की माला हम न पिरोने देंगें,

शूल गरीबी की गरीबों के सीने न चुभोने देंगें,

बच्चा बच्चा समझ सके आजादी के मायने,

हर बाशिंदा खुशहाल हों नैनों को न रोने देंगें।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational