STORYMIRROR

Shubha Shukla

Inspirational

4  

Shubha Shukla

Inspirational

नारी सृष्टि की रचयिता

नारी सृष्टि की रचयिता

1 min
544


तुम ही हो सृष्टि की रचयिता 

वंश बढ़ाया तुमने सभी का

सीता सावित्री से निकल कर

अब बन गई तुम भगवत गीता


तुम ही दिव्य शक्ति दायिनी हो 

ममता की तुम्ही संचारिणी हो

हरियाली धरा पे तुम ही बिखेरो

वसुंधरा तुम जग में प्यार ही उडेलो


कभी मदर टेरेसा बन नन्हे मुन्नों को 

संवार रही हो

कभी किरण बेदी बन कर दुश्मन को 

धूल चटा रही हो 


इंदिरा गांधी लक्ष्मी बाई ने हमको

जीवन जीना सिखाया

शीला दीक्षित और अरुंधति जी ने

जीवन जीने का मार्ग दिखाया


सानिया मिर्जा फोगट बहने 

खेल में जीते जा रही है

कल्पना चावला विलियम्स बहने 

अंतरिक्ष घूम के आ रहीं है


राष्ट्र पति प्रतिभा पाटिल ने 

हमको अपने स्व से मिलाया  

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल बन

अनुसूया जी ने मान बढ़ाया 


श्रंगार रस की तुम ही हो नायिका

वीर रस में भरी तुमने ही वीरता 

जूही की कली सी तेरी कोमल काया

पर शक्ति की भी है तुझ में

अद्भुत माया 


भारतीय समाज तुझे ए नारी 

सदा ही कमजोर समझता आया 

जल थल वायु समाज राजनीति

किस क्षेत्र में तुमने नाम ना कमाया  


कहाँ कहाँ पहुंची नहीं नारी 

उसने हिला दी दुनिया सारी 

पहले पुरुष की अनुगामिनी थी 

अब सबसे आगे चलती है नारी 


आज शुभा करती यहां

देश की मातृ शक्तियों का चिरवंदन

और यहां उपस्थित दिव्य विभूतियों का 

 भी करती शत शत अभिनन्दन 

 शत शत अभिनंदन हार्दिक अभिनन्दन 

   



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational