STORYMIRROR

Jalpa lalani 'Zoya'

Inspirational

4  

Jalpa lalani 'Zoya'

Inspirational

जो चाहोगे हो जाएगा

जो चाहोगे हो जाएगा

1 min
425

जो चाहोगे हो जाएगा

बस तू हौसला बुलंद करना


जो चाहोगे हो जाएगा

बस तू यकीन ख़ुद पर रखना


जो चाहोगे हो जाएगा

बस तू इरादे मजबूत रखना


जो चाहोगे हो जाएगा

बस तू कर्म नेक करना


जो चाहोगे हो जाएगा

बस उम्मीद बनाये रखना


जो चाहोगे हो जाएगा

बस तू निडरता से मुश्किलों

का सामना करना


जो चाहोगे हो जाएगा

बस तू नज़र मंज़िल पर रखना


जो चाहोगे हो जाएगा

बस तू हिम्मत मत हारना


जो चाहोगे हो जाएगा

बस तू सपने देखना मत छोड़ना


जो चाहोगे हो जाएगा

बस तू किस्मत पर एतबार रखना


जो चाहोगे हो जाएगा

बस तू निराश मत होना


जो चाहोगे हो जाएगा

बस तू कभी हार मत मानना


जो चाहोगे हो जाएगा

बस तू धैर्य से काम लेना


जो चाहोगे हो जाएगा

ये बुरा वक़्त भी गुजर जाएगा


सपना एक दिन ज़रूर साकार होगा

बस तू भरोसा ख़ुदा पर रखना।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational