पहल
पहल
एक कदम हमारा, एक आपका
चलो बढ़ाये, मिल कर साथ
एक संकल्प हमारा,
एक संकल्प आपका
चलो चलें , मिल कर साथ
आओ हम करें पहल
आओ हम करें पहल।
एक लक्ष्य हमारा, एक आपका
एक स्वप्न हमारा, एक आपका
चलो देखें मिलकर साथ
करें साकार स्वप्न भारत का,
आओ हम करें पहल
आओ हम करें पहल।
हो दूर हिंसा और आंतक से
हो दूर नक्सलवाद के डर से
बने मित्र, बनाये मित्र
हम आपके, आप हमारे
आओ हम करें पहल
आओ हम करें पहल।
शांति और सद्भावना से,
उन्नति और विश्वाश से,
शिक्षा ओर ज्ञान के साथ
प्रेम ओर न्याय के साथ
हममे आपसे, आपमे हमसे
मिलकर साथ हमारा
मिलकर साथ आपका
चलो बनायें हम आपकों
चलो बने हम आपसे
चलो चलें, करें पहल
चलो चलें, करें पहल।
